UP Crime News: करीब 14 साल पहले पुलिस उपनिरीक्षक के साथ मारपीट और पुलिस की गाड़ी तोड़ने वाले अपराधी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से धर दबोचा है. 14 साल पहले फरार चल रहे अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने भी राहत की सांस ली है. पुलिस कस्टडी में मौजूद यह 70 वर्षीय विजय सिंह, जो की मालवीय नगर थाना दक्षिण का निवासी है. 2010 में विजय सिंह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालना और पुलिस के एक उपनिरीक्षक के साथ मारपीट करना और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज हुआ था.


जिसमें उप निरीक्षक गंभीर घायल हुए थे. उनको काफी चोट आई थी. 2010 में गिरफ्तारी के बाद बदमाश विजय सिंह पर 2011 में न्यायालय में पेश न होने पर थाना दक्षिण पुलिस की तरफ से 2500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. फिर 2010 में ही इस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. उसके बाद यह पुलिस के साथ आंख मिचौली खेलता रहा. 14 साल तक फरार रहा. पुलिस ने कई बार इसकी तलाश करने की कोशिश की, लेकिन यह फिरोजाबाद में नहीं रहता था.


14 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी 


आज 14 साल बाद पुलिस को पता लगा कि बदमाश विजय सिंह फिरोजाबाद को छोड़कर आंध्र प्रदेश में रह रहा है. वहीं चूड़ी का व्यापार कर रहा है और वह चूड़ी खरीदने फिरोजाबाद आता है.  मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि 14 साल से फरार चल रहा बदमाश विजय सिंह आज यानी 3 फरवरी को फिरोजाबाद आया है और वह रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास जा रहा है. तभी थाना दक्षिण पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी कर 70 वर्षीय विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया.बाइटॉ


सर्वेश कुमार एसपी सिटी फिरोजाबाद ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की जा रही है. उसी को लेकर आज थाना दक्षिण पुलिस और एस.ओ.जी टीम द्वारा 14 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर के मामले में विजय सिंह नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम है. जो कि अपनी पहचान छुपा कर आंध्र प्रदेश में रहकर चूड़ी का काम कर रहा था. आज वह फिरोजाबाद आया था और मुखबिर की सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस और एसओजी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और इसे जेल भेज रही है.


ये भी पढ़ें: LK Advani Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न पर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कर दी बड़ी मांग, जानें- क्या कहा