बॉलीवुड फिल्मों की सफलता में जितना श्रेय फिल्म के हीरो का होता है उतना ही विलेन का भी होता है। हीरो और विलेन के बिना सिनेमा अधूरा है। किसी भी फिल्म में जान डालने के लिए हीरो के साथ-साथ दमदार खलनायक की जरुरत भी होती है। वहीं बॉलीवुड में कई विलेन ऐसे हैं जिन्होंने बहुत सी फिल्मों में अपने कॉमेडी अंदाज से लोगों का दिल जीता साथ ही कई फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को खूब डराया भी। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ नेगेटिव किरदार भी बखूबी निभाए हैं।
यह भी पढ़ेंः
Kangana Ranaut की इस सुपरहिट फिल्म में मेकर्स करना चाहते थे Kareena Kapoor को साइन, लेकिन इस वजह से रिजेक्ट कर दिया था बेबो ने ऑफरबॉलीवुड के मशहूर एक्टर कादर खान (Kadar Khan) का नाम भी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार है। कादर खान ने ज्यादातर कॉमिक किरदार निभाए हैं जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं। लेकिन कादर खान जितने उम्दा कॉमेडियन थे उतने ही खूंखार खलनायक भी थे। जहां एक तरफ 'दूल्हे राजा' और 'ऑखें' जैसी कॉमेडी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई तो वहीं दूसरी तरफ 'दो और दो पांच', खून पसीना, परवरिश, अंगार, हिम्मत वाला और पाताल भैरवी जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर लोगों को खूब डराया भी है।
यह भी पढ़ेंः
70 और 80 के दशक के हर सुपरस्टार के साथ काम कर चुका ये एक्टर आज हुआ दाने-दाने को मोहताजबॉलीवुड के नंदू यानि शक्ति कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कॉमेडियन्स में से एक हैं। गोविंदा की फिल्म राजा बाबू में उनके नंदू के किरदार को सभी ने खूब पसंद किया था। वहीं फिल्म कुरबानी, हिम्मतवाला, हीरो, अंदाज अपना अपना और चालबाज जैसी कई फिल्मों में शक्ति ने खलनायक की भूमिका भी बखूबी निभाई है।
बॉलीवुड एक्टर विजय राज ने भी फिल्म 'रन' में अपने किरदार से हर किसी को खूब हसाया था। विजय जब भी पर्दे पर आते हैं अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं। कॉमेडी के अलावा विजय ने डायरेक्टर अभिनय देव की फिल्म 'डेल्ही बेली' में खतरनाक मुजरिम का किरदार निभाया था।