Varanasi Lok Sabha Seat: देश की सबसे चर्चित सीट वाराणसी में 7 मई से 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है . इस दौरान नामांकन के अंतिम दिन 14 मई को कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें पीएम मोदी के अलावा बड़ी संख्या में निर्दल प्रत्याशी भी शामिल थे. वाराणसी की लोकसभा सीट पर कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है और यह प्रत्याशी वाराणसी जनपद के साथ-साथ आसपास के जनपद और दूसरे प्रदेशों से भी शामिल हैं . नामांकन के अंतिम दिन 14 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वाराणसी की लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल कर दिया.


प्रधानमंत्री के साथ-साथ भाजपा के एक और नेता ने दाखिल किया नामांकन


वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के अंतिम दिन 27 प्रत्याशियों ने वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल किया. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ एक और भाजपा नेता सुरेंद्र नारायण सिंह का नाम भी शामिल है. इसके अलावा दिनेश कुमार यादव , नेहा जायसवाल ,अजीत कुमार जायसवाल ,अशोक कुमार पांडे, संदीप त्रिपाठी, हरप्रीत सिंह, नरसिंह, हेमंत कुमार यादव, सुरेश पाल, रामकुमार जायसवाल, यशवंत कुमार गुप्ता, नित्यानंद पांडे, अमित कुमार, विजय नंदन, सुनील कुमार, श्याम सुंदर, तुषा मित्तल, विक्रम कुमार वर्मा, परवेज कादिर खान, योगेश कुमार शर्मा, वेदपाल शास्त्री, सुरेंद्र रेड्डी, विनय कुमार त्रिपाठी का नाम शामिल है .


Shyam Rangeela Net Worth: श्याम रंगीला भी हैं लाखों के मालिक, 4 लाख रुपये की जमीन है उनके नाम


17 मई तक नाम वापसी की तिथि


 जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 7 मई से 14 मई तक चले नामांकन प्रक्रिया के बाद आज 15 मई को प्रत्याशियों के नामांकन पर्ची की जांच होगी. इसके बाद 17 मई तक पर्चा वापसी की तिथि निर्धारित है. ऐसे में देश के सबसे चर्चित वीआईपी सीट वाराणसी पर कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. हालांकि इस बार न केवल वाराणसी, पूर्वांचल के जनपदो से बल्कि बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से भी प्रत्याशियों ने वाराणसी की सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.