Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए खास अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर दो और तीन का जायजा लिया. इस दौरान कई जगहों पर गंदगी मिली, जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को फटकार लगाई. वहीं गंदगी मिलने पर एक फर्म पर पचास हजार का जुर्माना भी लगाया. 


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने गांवों और सेक्टरों की साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए ओएसडी स्वास्थ्य संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई हैं. इस टीम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह भी शामिल रहे हैं. मंगलवार को ये टीम ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग इलाकों में जांच के लिए पहुंची, जहां कई जगह कूड़े के ढेर और अव्यवस्था देखने को मिली. 


कूड़े का ढेर मिलने पर जताई नाराजगी
सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम चार मूर्ति चौक पहुंची जहां उन्होंने सफ़ाई व्यवस्था की जाँच की और तिगड़ी गोलचक्कर तक पूरी व्यवस्था को देखा. इस बीच कई जगहों पर कूढ़े के ढेर मिले, जिस पर उन्होंने टीम को कड़ी फटकार भी लगाई. ओएसडी ने ज़िम्मेदारी ठेकेदारों को फ़ोन पर फटकार लगाई और तत्काल सफ़ाई कराने का निर्देश दिए और ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी. 




निरीक्षण के दौरान टीम जब सेक्टर तीन पहुंची तो यहां एक घर के सामने सीएमंडी का ढेर पड़ा मिला, जिस पर ओएसडी संतोष कुमार ने खासी नाराजगी जताई और जल्द से जल्द इसकी साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए. उन्होंने संबंधित फर्म राइज इलेवन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. 


इस दौरान संतोष कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में साफ-सफाई को लेकर इस तरह के औचक निरीक्षण होते रहेंगे. संबंधित एजेंसियों को इलाके की साफ-सफाई बनाए रखने को निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बर्दाश्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा. अगर कहीं गंदगी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. 


राजा भैया ने दिया झटका, धनंजय सिंह ने दी राहत, BJP के लिए यूपी की तीन सीटों पर अब क्या होगा?