लखनऊ: जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में काफी कोहराम मचाया है. हालांकि अब धीरे-धीरे हालात में सुधार हो रहा है. बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना वायरस के 3,278 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,995 लोग महामारी को मात देकर ठीक भी हुए हैं.


पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत


उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,278 नए मामले सामने आए और ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6,995 है. सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 58,270 रह गई है. यह 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले 81.26% कम है. उन्होंने आगे कहा कि रिकवरी रेट 95.4% के पार हो गया है. पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत हुई है. कल कुल पॉजिटिविटी 1.1% रही है. पिछले 24 घंटों में 3,47,821 टेस्ट किए गए. इनमें से 1,59,000 से अधिक RTPCR टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है.


वहीं दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने तय किया है कि हर ज़िले में अभिभावक स्पेशल बूथ गठित करेंगें, जहां प्राथमिकता के आधार पर ऐसे लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे. अभिभावक सुरक्षित है तो बच्चा सुरक्षित है. न्यायिक अधिकारियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के लिए भी हर ज़िले में बूथ का गठन होगा.


यह भी पढ़ें-


यूपी: मुख्तार अंसारी की जेल बदलने के मूड में नहीं योगी सरकार, ये है वजह


हमीरपुर: कोरोना मरीजों के लिये ये शख्स बना मसीहा, मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां करा रहे उपलब्ध