श्रीनगर, एजेंसी। लगभग 25 अलगाववादियों के एक समूह को बृहस्पतिवार को विमान के जरिए श्रीनगर से आगरा ले जाया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इस समूह में शामिल अलगाववादी पथराव संबंधी घटनाओं में शामिल रहे हैं और उनका इतिहास गड़बड़ी पैदा करने का रहा है। वे कश्मीर घाटी में अलगाववादी समूहों के कथित सक्रिय सदस्य रहे हैं। उन्हें वायुसेना के एक विशेष विमान से उत्तर प्रदेश ले जाया गया और आगरा के केंद्रीय कारागार में बंद कर दिया गया।

भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करते हुए राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिये एहतियातन कदम उठाये हैं। श्रीनगर जेल में बंद अलगाववादियों को आगरा जेल शिफ्ट करने का फैसला इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुये भारत के साथ राजनयिक संबंध खत्म करने और द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित करने" का फैसला किया। साथ ही सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र में इस मामले (भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को समाप्त करने) को ले जाने का संकल्प लिया है।