कौशांबी,एबीपी गंगा। कौशांबी के कमासिन गांव में बृहस्पतिवार की भोर में एक युवक को कुछ ग्रामीणों ने पशु चोरी का आरोप लगाते हुए बिजली के पोल से बांध कर पीटा। ग्रामीणों ने सूचना पाकर मौके पर पहुंची सैनी पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से आज़ाद कराकर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां आरोपित युवक की इलाज के दौरान तकरीबन सुबह 10 बजे मौत हो गई। युवक के पास से मिली आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद के अमरवासी-जहाजपुर निवासी लोकेश कुमार जाट के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के घर वालों को सूचना दे दी है। एसपी ने इस मामले पर ताजा कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की तहरीर पर आरोपित मृत युवक के विरुद्ध अभियोग दर्ज करा दिया है साथ ही युवक के परिवार वालो के आने पर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है।

देर रात हुई घटना क्रम के अनुसार कमासिन गांव के रहने वाले सुखलाल पाल के घर के बाहर उसकी भैंस व बकरियां बंधी थी। गुरुवार की भोर में लगभग तीन बजे एक युवक तालाब पार कर भैंस को ले गया। भैंस को तालाब की दूसरी ओर छोड़कर वहां बकरियां खोलने के लिए वापस सुखलाल पाल के दरवाजे पर आया। जब वह बकरियां खोल रहा था, तभी सुखलाल की नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने भाग रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक का हाथ-पैर रस्सी से बांध उसे बिजली के पोल से बांधकर जमकर पीटा।

आरोपित युवक किसी को पहचान न सके इसके लिए ग्रामीणों ने उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी थी। इसी बीच किसी अज्ञात शख्स ने सैनी पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक लोकेश को मरणासन्न हालत में ग्रामीणों के कब्जे में आजाद कराया। पुलिस ने युवक लोकेश की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सैनी कोतवाली पुलिस ने सुखलाल की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के मुताबिक मृतक युवक की तलाशी में उसका आधार कार्ड बरामद हुआ है। जिससे उसकी पहचान हुई। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आने पर यदि वह तहरीर देते हैं तो ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक कमासिन गांव थाना सैनी से यह सूचना आई है कि भैंस आदि चोरी के प्रयास में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पीटा है। जिसको अस्पताल ले जाया गया जिसकी मौत हो गई है। उस व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है। वह राजस्थान के भीलवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। वह सूचना दे दी गई है उसके परिवार जन आ रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। परिवार वालों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।