Dengue Cases in Ghaziabad: यूपी के अन्य शहरों में भी डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. गाजियाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में डेंगू के 21 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें 1 मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती है जबकि बाकि के मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.


सीएमओ डॉक्टर भावतोश शंकाधर ने बताया कि गाजियाबाद में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में इस वक्त डेंगू के 21 मामले हैं. 1 मरीज का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि बाकी 20 मरीज जिले के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि रोजाना 4-5 डेंगू के मरीज आ रहे हैं.






फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से अब तक 60 लोगों की मौत
उधर, फिरोजाबाद में डेंगू से दो और लोगों की मौत हो गई है. डेंगू और वायरल बुखार से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 60 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आगरा मंडल के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अपर महानिदेशक डॉक्टर ए. के. सिंह ने बताया कि सोमवार को बुखार से 14 वर्षीय लड़की वैष्णवी और एक बच्चे की मौत हो गई. वैष्णवी की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई, उसी वक्त आगरा के मंडलायुक्त अमित गुप्ता मेडिकल कॉलेज के दौरे पर आए थे. 


वैष्णवी की बहन उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त की गाड़ी के आगे लेट गई, लेकिन काफी मशक्कत के बाद जिलाधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने उसे आश्वासन देकर स्थिति को संभाला.



ये भी पढ़ें:


Terrorists Arrest: Moolchand की गिरफ्तारी के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, परिवार ने उठाए कार्रवाई पर सवाल


UP Political News: अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य, कहा- 'एके 47' रख लें अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह