नोएडा. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोरोना के 157 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा 155 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,292 हो गई है.


जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 157 नये मरीज सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बुधवार को 155 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. उन्होंने बताया कि अब तक 16,139 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.


1086 मरीजों का चल रहा इलाज
डॉ. दोहरे ने आगे बताया कि जिले में अभी 1086 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिले में अब तक 17,292 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं, कोरोना वायरस की वजह से 67 लोगों की अब तक मौत भी हुई है.


ये भी पढ़ें:



यूपी: राज्यसभा के लिये निर्विरोध चुने जाएंगे सपा, भाजपा और बसपा के उम्मीदवार, रामजी गौतम का पर्चा सही पाया गया


यूपी: स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों पर एक्शन में ऊर्जा मंत्री, अफसरों पर कार्रवाई के आदेश, 15 दिन में रिपोर्ट मांगी