IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में अफसरों का फेरबदल जारी है. इस कड़ी में राज्य में देर रात 10 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया. इनमें 6 जिलाधिकारी भी रात के अंधेरे में बदल दिये गये. लखीमपुर के डीएम अरविंद चौरसिया को हटाकर उनकी जगह महेंद्र बहादुर सिंह के जिम्मेदारी दी गई. आईएएस आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा को ललितपुर का नया डीएम बनाया गया है. 


ये हुए बदलाव


आईएएस डॉक्टर चंद्रभूषण त्रिपाठी को हमीरपुर का नया DM बनाया गया है. आईएएस अरुण कुमार को मऊ का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. IAS शेषमणि पांडेय अब अमेठी के नए डीएम होंगे. महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर के नये डीएम का चार्ज संभालेंगे. वहीं, अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.


पुलिस अफसरों के तबादले 


इससे पहले यूपी में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के तबादले का भी सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आगरा और कानपुर के आईजी समेत 12 आईपीएस अफसरों का शासन ने तबादला कर दिया. इसके अलावा कहीं इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के भी तबादले किए गए हैं. आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोड़ा को हटा दिया गया है. उन्हें पुलिस मुख्यालय में आईजी बजट के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल को हटाकर तकनीकी सेवाओं का आईजी बनाया गया है. आगरा रेंज में नचिकेता झा को भेजा गया है जो हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए हैं. कानपुर आईजी रेंज के पद पर प्रशांत कुमार द्वितीय को तैनाती दी गई है. 


ये भी पढ़ें.


Deepawali Mela in UP: यूपी में आज से शुरू होगा दीपावली मेला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन