Kanpur Crime News Today: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद दिखाई दे रहे हैं और पुलिस का खौफ अपराधियों के जहन से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. कानपुर में मध्य प्रदेश से आ रहे यात्रियों को 4 मई को कुछ बदमाशों ने असलहे के दम पर बंधक बनाकर लूट लिया था और मौके से फरार है गए थे. जिसके चलते पुलिस ने 250 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद बदमाशों की घेराबंदी की ओर मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली मारकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.


4 मई को मध्य प्रदेश से कानपुर किनार आ रहे कुछ यात्रियों को बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहन रोक कर लूट लिया और उन्हें बंधक बनाकर फरार हो गए. दरअसल मध्य प्रदेश से कुछ लोग कानपुर किनार आ रहे थे, तभी पुलिस बन कुछ लुटेरों ने यात्रियों को रोका और पूछताछ के बहाने उन्हें बंधक बनाया और उनके पास से पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए, जिसके बाद यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी.


पुलिस की बदमाश से मुठभेड़


सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की. जिसके चलते पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक सफेद कार में आ रहे बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोका गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और पुलिस बेरिकेटिंग को तोड़कर लगभग तीन किलोमीटर तक भागे. जिसे पुलिस ने पीछा कर दौड़ाया. कुछ दूरी पर बदमाश कार से उतर कर भागने लगे, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर दी, जिसके चलते भाग रहे  बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया और अन्य भाग रहे बदमाशों को पकड़ लिया.


तमांचा और कारतूस बरामद 


वहीं एडीसीपी विजेंद्र ने बताया की 4 मई को मध्य प्रदेश के कुछ यात्रियों संग लूट की घटना हुई थी. उनके शिकायत के आधार पर  सीसीटीवी के माध्यम से बदमाशों को पकड़ा गया है. ये बदमाश भाग रहे थे तभी घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया, जिसके चलते उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और उन्हें पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोली मारकर घायलकर दिया. अन्य तीन बदमाशों को पकड़ कर विधिक कार्रवाई की है. इनके पास से तमंचा कारतूस और एक कार बरामद हुई है. इन्होंने ने लूट की घटना को स्वीकार भी किया है.


ये भी पढ़ें: हाथी की चाल ने बदल ली पूर्वांचल की इस सीट पर चाल! अब चाचा भतीजे में होगी लड़ाई, BJP की राह हुई आसान?