पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव कब होंगे इसको लेकर अभी तक कोई तारीख तय नहीं हुई है लेकिन सियासत ने जोर पकड़ लिया. नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार को आरजेडी के तीन विधायक जेडीयू में शामिल हो गए. इसमें आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव के समधी चंद्रिका राय का नाम भी शामिल है.
अब बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने दावा किया है कि जेडीयू के कई विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और चार से पांच दिनों में वे पार्टी ज्वाइन कर लेंगे.
चंद्रिका राय का जिक्र करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा, “चंद्रिका राय के शामिल होने से जेडीयू को कुछ नहीं मिलने जा रहा है. वास्तव में, जेडीयू के के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और हम लोग चार से पांच दिनों के भीतर उनके आरजेडी में शामिल होने की खबर देंगे.” जब तेजप्रताप यादव से उनके ससुर चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने के लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में ये बातें कही.
बता दें कि गुरुवार को चंद्रिका राय के अलावा आरजेडी के दो विधायक फराज फातमी और जयवर्धन यादव जेडीयू में शामिल हो गए. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने तीनों को पार्टी सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू, आरजेडी के एम-वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण को तोड़ने की कोशिश में लगी है. चंद्रिका राय आरजेडी से लंबे समय से नाराज चल रहे थे. जेडीयू में शामिल होने का एलान उन्होंने बहुत पहले ही कर दिया था.