पटना: कोरोना का कहर पूरे बिहार में जारी है. आम से लेकर खास लोग सभी को कोरोना अपने जद में ले रहा है. खास कर पिछले कुछ दिनों में सूबे के राजनीतिक महकमे में कोरोना का जबरदस्त कहर देखने मिल रहा है. नेता, विधायक, एमपी, एमएलए समेत कई लोग संक्रमित पाए गए हैं. लेकिन अब भी कुछ ऐसे नेता हैं, जो परिस्थिति का मजाक बनाने में लगे हुए हैं. ये खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं, साथ-साथ दूसरों को भी मुश्किल में डाल रहे हैं.
ताजा मामला बिहार के रोहतास से सामने आया है, जहां काराकाट विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक संजय यादव अपने दोस्तों के साथ तिलौथू के कैमूर पहाड़ी के तलहटी में स्थित मां तुतला भवानी के दर्शन करने पहुंचे थे.
सूत्रों की मानें तो विधयाक जी के काफिले में 40 गाड़ियां थीं, जो उनके दोस्तों से भरी हुई थीं. इस बीच विधायक जी को मस्ती सूझी और फिर क्या था. सभी कोरोना का खौफ भूलकर कैमूर पहाड़ी से गिरने वाले झरने में आनंद लेने लगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीज से किसी का कोई वास्ता नहीं दिखा.
मालूम हो कि यह वही विधायक हैं, जिन्होंने पिछले दिनों खुद को कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच करवाई है. जांच रिपोर्ट अब तक आई नहीं है, लेकिन इससे पहले ही विधयाक जी अपने दोस्तों के साथ झरने में ग्रुप स्विमिंग करते दिखे.
इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी कोरोना की जंग मिलकर जीतेंगे और इसके लिए यहां पूजा अर्चना भी करने आएं हैं. हालांकि इस सब के बीच हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान ना विधायक के और न ही उनके किसी सहयोगी के चेहरे पर मास्क दिखा.
बातचीत के दौरान विधायक संजय यादव ने कहा कि हमने मां की महिमा के बारे में बहुत सुना है. लेकिन आज मां के दरबार में आने के बाद हमें जितनी खुशी मिली उसे मैं बयां नहीं कर सकता. यहां पर जो युवाओं ने मंदिर में आस्था दिखाई है, मैं दिल से सबको धन्यवाद देना चाहता हूं. लेकिन एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं सीएम नीतीश से आग्रह करूंगा कि एक बार वो भी यहां दर्शन करने आएं. उनके यहां आने से यहां का कायाकल्प हो जाएगा.
संजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के यहां आने से यहां जिनती भी कमियां हैं वो दूर हो जाएंगी. व्यक्तिगत तौर पर मंदिर के लिए काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मां के प्रति मेरी बहुत आस्था है, आने वाले समय के लिए मैंने मां से जो मांगा है, मां अगर वो मनोकामना पूर्ण करती हैं और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो यह युवा मुख्यमंत्री मां तुतला भवानी के मंदिर का नक्शा बदल कर रख देगा.
विधायक संजय यादव ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं तुतला मां के धाम के विकास के लिए मुख्यमंत्री आवास के आगे धरना दूंगा. लेकिन तेजस्वी यादव इस बार जरूर आएंगे, यह मुझे विश्वास है, मां इस बार उन्हें जरूर बुलाएगी.
ऐसे में जब राज्य में एक के बाद एक नेता संक्रमित पाए जा रहे हैं, इस बीच विधायक जी की यह हरकत कोरोना को न्योता देने जैसा है. समाज में एक जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद इतनी बड़ी लापरवाही निंदनीय है. अब देखना यह है कि पार्टी के नेता तेजस्वी यादव अपने पार्टी विधायक की इस हरकत पर क्या रिएक्शन देते हैं.
यह भी पढ़ें:
प्रियंका गांधी के लखनऊ में बसने को लेकर तैयारियां तेज, इसी हफ्ते कौल हाउस में शिफ्ट होगा सामान