Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा से बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के थाने के बाहर धरना देने और डिप्टी एसपी के पैर छूने की घटना ने सुर्खियां बटोरी हैं. यह मामला पुलिस और भू-माफियाओं के बीच मिलीभगत के गंभीर आरोपों से जुड़ा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में बीजेपी विधायक कैलाश मीणा ने स्थानीय लोगों और अपने समर्थकों के साथ गढ़ी थाने के बाहर धरना दिया. यह धरना भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में देरी और थानाधिकारी की निष्क्रियता के विरोध में था. विधायक का आरोप था कि गढ़ी थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं ने एक पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. देखिये घटना का वायरल वीडियो.
कैलाश मीणा ने थानाधिकारी पर लगाए आरोप
बता दें कि कैलाश मीणा ने थानाधिकारी पर भू-माफियाओं और दलालों से मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की शिकायतों को नजरअंदाज कर रही है और भू-माफियाओं को संरक्षण दे रही है. विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र में गरीब आदिवासियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और जमीन विवादों में जानबूझकर जांच देरी की जा रही है.
धरने की सूचना मिलते ही गढ़ी के डिप्टी एसपी सुदर्शन पालीवाल मौके पर पहुंचे और विधायक को आश्वस्त किया कि शिकायतों को वरिष्ठ अधिकारियों तक भेजा गया है और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद विधायक धरने से उठे. विधायक की नाराज़गी की मुख्य वजह दो प्रमुख मामलों में निष्क्रियता है.