Rajasthan Assembly Election 2023: भीलवाड़ा (Bhilwara) पहुंचे बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने टिकट वितरण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टिकट वितरण का फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी. केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के लिए पैमाना तय किया है. टिकट देने से पहले कार्यकर्ताओ  की राय ली जाएगी, जनता के बीच लोकप्रियता देखी जाएगी और विधानसभा प्रत्याशी की जीतने की योग्यता को देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी संगठन आधारित पार्टी है.


कांग्रेस में सीएम की कुर्सी के लिए जारी जंग पर ली चुटकी


पार्टी में सभी नेता कार्यकर्ता हैं और सभी कार्यकर्ता नेता हैं. उन्होंने दावा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की विदाई होगी और बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल कर सत्ता में आएगी. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कांग्रेस में जारी घमासान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संकट में थी, है और हमेशा रहेगी. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राजस्थान में राजनीति का स्तर गिरा दिया है. एक ही पार्टी में होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.


नाजुक स्थिति को देख नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे-अरुण


मुख्यमंत्री अपनी ही पार्टी के नेता को निकम्मा, नाकारा और गद्दार कह रहे हैं. दूसरा नेता जादूगरी बता रहा है. ऐसा राजनीति में पहले कभी नहीं हुआ. अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नाजुक स्थिति को देख नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. नेताओं का अपनी पार्टी से भरोसा उठ गया है. कांग्रेस के बड़े गुर्जर नेता पीएम मोदी की सभा में बीजेपी जॉइन करने की वायरल चर्चाओं पर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में कोई नेता बड़ा नहीं है. अरुण सिंह के साथ भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया और अन्य नेता भी मौजूद रहे. बीजेपी नेता 28 जनवरी को भगवान देवनारायण जन्मोत्सव पर मालासेरी डूंगरी, आसींद में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जनसभा के लिए तैयारियों का जायजा लेने आए थे.


Rajasthan: कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला, कहा- 'हर परिवार को...'