Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने पेपर लीक मामले पर राज्य सरकार को घेरा है. भीलवाड़ा (Bhilwara) में मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में 16 बार पेपर लीक (Paper Leak) हुए हैं, अब कांग्रेस (Congress) अपनी गलतियों को छुपाने के लिए बीजेपी पर झूठे आरोप लगा रही है. बीजेपी नेता यहां आगामी 28 जनवरी को आसींद के मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जनसभा के लिए तैयारियों का जायजा लेने आए थे.


सरकार के संरक्षण के बिना यह संभव नहीं
बीजेपी नेता अरुण सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार इतने पेपर लीक हुए हैं. राजस्थान में बार-बार पेपर लीक होना बहुत बड़ी विडंबना है. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण और मंत्रियों की मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं है. सरकार ने इन परीक्षाओं में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा स्टूडेंट्स से जमा किए हैं. यह सारा पैसा स्टूडेंट्स को वापस देना चाहिए. उनहोंने कहा कि परीक्षाओं में सरकार की बहुत बड़ी नाकामी रही है. छोटे-छोटे अपराधियों को पकड़ने से काम नहीं होगा, बड़े मगरमच्छों को पकड़कर जेल भेजना चाहिए. गहलोत सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, ये युवा सरकार को छोड़ेंगे नहीं.


कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब
बीजेपी शासन में पेपर लीक होने के आरोपों पर अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए झूठे आरोप लगाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में 16 बार पेपर लीक हुए हैं. बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा (Jan Akrosh Yatra) और जन आक्रोश सभा में इस विषय को उठाते हुए पूरे प्रदेश में गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. आने वाले दिनों में इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ब्लॉक स्तर तक बड़े प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन करेगी. सरकार को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना होगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Weather News: राजस्थान में किसानों पर पड़ सकती है बारिश की मार, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?