Rajasthan Weather Forecast: लगातार बारिश से राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को कई इलाकों में जलभराव होने एवं अन्य कारणों से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ. जिले में शुक्रवार रात से ही बारिश हो रही है.इससे सीकर रोड और जल महल के आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.कई अन्य निचले इलाकों और सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है.टोंक रोड, एसएमएस अस्पताल परिसर, बी2 बाइपास, जवाहर नगर, विद्याधर नगर सहित अन्य जगहों पर बारिश का पानी जमा हो गया है.


जयपुर में कहां-कहां हुआ जलजमाव


वहीं गणगौरी बाजार स्थित एक सरकारी अस्पताल के बेसमेंट में बारिश का पानी घुस गया. जलभराव के कारण जयपुर-अजमेर राजमार्ग सहित कई सड़कों पर यातायात जाम हो गया. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बारिश से प्रभावित शहर के कई इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा,''मैंने कई क्षेत्रों का दौरा किया है और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. निचले इलाकों से पानी निकालने के लिए मड पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है.''


राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीआरएफ की टीमें सतर्क हैं और विभिन्न क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों में लगी हुई हैं.उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कई कारें और अन्य वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए.इससे लोगों को भारी परेशानी हुई. निचले इलाकों में बसी कॉलोनियों में जलभराव से परेशानी हो रही है.


रेल यातायात पर पड़ा असर


जयपुर स्टेशन पर यार्ड में भारी बारिश के बाद जलभराव से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इसके चलते इसके कारण तीन ट्रेन रद्द व एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई है.


क्या कहना है मौसम विभाग का


मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में जयपुर व दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर सवाई माधोपुर, भरतपुर व बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.राज्य में इस दौरान सबसे अधिक बारिश जयपुर कलेक्ट्रेट में 158 मिलीमीटर और बीकानेर के नोखा में 84 मिलीमीटर दर्ज की गई है.


मौसम विभाग के अनुसार 30-31 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने तथा कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार, एक अगस्त से पुनः एक नया परिसंचरण तंत्र बनने से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.दो अगस्त को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.


ये भी पढें


Bharatpur: मोहर्रम के जुलूस में तिरंगे की रंग में बने ताजिये आकर्षण, तैनात रही चप्पे-चप्पे पर पुलिस