Weather Today In Rajasthan: राजस्थान में अगस्त महीने के दौरान ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिला. बारिश के कम होने से लोगों को गर्मी का  सामना करना पड़ रहा है. वहीं सितंबर महीने में भी पांच तारीख तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान  मौसम में कोई खास बदलवाव नहीं होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से नहीं जताई गई है. हालाकिं मौसम विभाग ने छह और सात सितंबर को भरतपुर (Bharatpur), कोटा (Kota) और उदयपुर (Udaipur) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.


वहीं माना जा रहा है कि प्रदेश में मानसून सितंबर के दूसरे हफ्ते तक फिर से दस्तक दे सकता है. हालांकि बारिश ज्यादा नहीं होगी. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी की ओर खिसकने से मानसून कमजोर पड़ गया. इसकी वजह से तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. यही नहीं इसी के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है.


 सितंबर महीने में भी बारिश की कम ही संभावना
वहीं मौसम विभाग ने  सितंबर महीने में भी बारिश की कम ही संभावना जताई है. सितंबर के दूसरे हफ्ते तक प्रदेश में बारिश की संभावना कम ही है. राज्य में मानसून दूबारा सक्रीय जरूर होगा, लेकिन उसकी परिस्थितियां कमजोर रहने की ही संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इस दौरान अधिकांश भागों में औसत से कम बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहने की संभावना जताई गई है.


बता दें राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. एक जून से 25 अगस्त तक राजस्थान में इस सीजन में 415.7 मीमी बारिश दर्ज की गई है.