Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिले बारिश का असर दिखाई दिया. इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हुई. मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर और झुंझुनू जिले में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के 21 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है.वहीं राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में मौसम का हाल कैसा है
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने मंगलवार को पू्र्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में बारिश की संभावना जताई है. इसी तरह से पश्चिमि राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में कैसा है मौसम
वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने प्रदेश के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों के अधिकांश भागों में बारिश हुई. इसके अलावा भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर और इंदौर, ग्वालियर, रीवा और जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. इनके अलावा चंबल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई. वहीं शहडोल संभाग के जिलों में मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक आठ सेमी बारिश सीतामऊ में दर्ज की गई. वहीं शामगढ़ में छह, नटेरन,वड़ौद, रतलाम और सुवासरा में पांच सेमी बारिश हुई.
मध्य प्रदेश में आज कहां कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार को शहडोल, रीवा, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में और उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर और आगर जिले के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. इनके अलावा भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों और मंदसौर व नीमच जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें