Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी ने अपने सितम दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इस सीजन का सबसे गर्म जिला बाड़मेर रहा, जहां तापमान 45.7 डिग्री दर्ज किया गया. वही जयपुर सहित ऐसे कई जिले हैं जहां पर पर 40 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है. ऐसे में राजस्थान में दोपहर बाद सड़के सूनी नजर आने लगी है.

आसमान से बरसने लगी आगजयपुर स्थित मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार इस सीजन में सबसे गर्म जिला बाड़मेर रहा. साथ ही जैसलमेर चुरु और हाडोती के कुछ जिले भी 45 डिग्री टेंपरेचर तक पहुंच चुके हैं. मतलब साफ है कि इस बार आसमान से बरसती आग राजस्थान के लोगो को काफी परेशान करेगी। गर्मी से न केवल इंसान बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान है. यही कारण है कि गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों से बचने के लिए लोग कई प्रकार के जतन कर रहे हैं. 

लोग गर्मी से करने लगे बचावगर्मी से बचने के लिए आमजन घर से बाहर छाता लेकर और गमछा लपेटकर निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि अत्यंत जरूरी काम होने पर ही दोपहर में वह घर से बाहर निकल रहे हैं वरना सुबह 10 बजे से पहले वह अपने काम निपटा रहे हैं और फिर शाम को ही घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं काम के सिलसिले में यदि दोपहर में बाहर निकल भी रहे हैं तो धूप से बचाव के सारे इंतजाम साथ में लेकर बाहर निकल रहे हैं.

जूस की दुकानों पर लगने लगी भीड़गर्मी ने अपना सितम शुरू किया तो ज्यूस सेंटर पर भी लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई. अधिकतर लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने का जूस व अन्य तरल पदार्थ का सेवन कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों के सेवन से वह खुद को गर्म हवाओं और लू से बचाने में जुटे है. हम लोगों का कहना है कि राजस्थान की गर्मी ने उनके पसीने छुड़ा दिए हैं और आने वाले दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे हो सकते हैं. 

धूल भरी आंधी चलने की संभावनावहीं जयपुर मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और हाडोती के कुछ जिलों में तापमान करीब 45 डिग्री तक पहुंच गया है वहीं आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है. जिससे तापमान में कुछ कमी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में युवक का अपहरण, 20 लाख रुपये की मांगी फिरौती, घटना सीसीटीवी में कैद