Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के नारेहड़ा करबे में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भारी मात्रा में पानी भर गया है, जो लोगों के लिए आफत बन गया है. लोगों को आने-जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि बारिश का पानी कस्बे के बस स्टैंड, गलियों और मौहल्लों में इस कदर भर गया कि पूरा नारेहड़ा कस्बा किसी दरिया में तब्दील हो गया. इस जलभराव के कारण स्कूली बच्चों और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जलभराव के कारण लोगों का जीना मुश्किल
वायरल वीडियो में देखा गया है कि कैसे लोग अपने बच्चों को पीठ पर लादकर पानी से भरे रास्तों से स्कूल ले जाते दिख रहे हैं. पानी निकलने की कोई जगह न होने के कारण सड़के, गालियां और यहां तक कि लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया. इस जलभराव के कारण लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया, बल्कि स्कूली बच्चों के लिए स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया. वायरल वीडियों में देखा गया है कि लोग पानी से भरे रास्तों से बच्चों को स्कूल ले जाते नजर आ रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.
प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया
वहां के लोगों ने बताया कि नारेहड़ा में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. गांव वालों का कहना है कि बारिश के बाद नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं, जिससे सड़कों और घरों में पानी भर जाता है. इस समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. गांव वालों का कहना है कि प्रशासन को लोगों की दिक्कतों को समझना चाहिए. इतने जलभराव में लोग बच्चों को कंधो पर बैठाकर ले जा रहे है, जिसमें कोई दुर्घटना होने का भी खतरा लगातार बना हुआ है.