Rajasthan Weather Update: राजस्थान के राजसमंद जिले में मसूलाधार बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. भारी बारिश के कारण सड़कें नदियों में तब्दील हो गई. सड़क किनारे खड़ी कारें तेज बहाव में तिनके की तरह बह गई और कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया. इस पूरी तबाही का खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

देखें बारिश से तबाही का खौफनाक वीडियो

14 जुलाई को तड़के करीब 3 बजे से राजसमंद जिले में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो पूरे दिन जारी रहा. खासकर खमनोर क्षेत्र के मचिंद गांव और कुंभलगढ़ क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई. बताया जा रहा है कि तेज बारिश और बवंडर जैसी हवाओं के कारण नदियां और नाले उफान पर आ गए. देखें वीडियो. 

मचिंद गांव में सड़क किनारे खड़ी एक कार तेज बहाव में बह गई. इस घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड किया, जिसमें कार का बहना और सड़कों पर पानी का तेज बहाव साफ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों के मन में डर बैठा हुआ है. 

मौसम विभाग ने लोगों से सर्तक रहने को कहा

इस तबाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मौसम विभाग ने राजसमंद सहित राजस्थान के कई जिलों के लिए एक-दो दिन में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अर्लट जारी किया है. साथ ही में मौसम विभाग ने लोगों से नदियों और नालों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है और लोगों को सुरक्षित घर में रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें -

Video: राजस्थान में बीजेपी विधायक कैलाश मीणा ने थाने में क्यों छुए पुलिसवाले के पैर? वीडियो वायरल