BJP MLA Balmukundacharya News: जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक और अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष बाबा बालमुकुंद आचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. दरअसल, बीजेपी विधायक पर आरोप है कि उन्होंने जयपुर की जामा मस्जिद में घुसकर विवादित पोस्टर लगाए और भड़काऊ नारेबाजी करने की थी.
विधायक का कहना है कि वह और उनका कोई भी समर्थक मस्जिद के अंदर दाखिल नहीं हुआ और ना ही मस्जिद में कोई नारेबाजी की गई. उनका दावा है कि पोस्टर मस्जिद की बाहरी दीवारों पर लगाए गए थे.
'उम्मीद थी मस्जिद में मौजूद लोग भी साथ आएंगे'- बीजेपी विधायकबीजेपी विधायक बालमुकुंद ने कहा, "आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर सिर्फ मस्जिद की दीवारों ही नहीं बल्कि आसपास के पूरे इलाके में लगाए गए थे. ऐसे में उन पर लगे आरोप पूरी तरह से गलत हैं. जो भी लोग इस मामले में विरोध कर रहे हैं, उनसे सवाल करना चाहता हूं कि क्या वह आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हैं? पहलगाम की घटना से पूरा देश दुखी है. मुझे उम्मीद थी कि मस्जिद में मौजूद लोग भी विरोध में हमारे साथ खड़े होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
'भावनाएं आहत करने पर खेद'- बालमुकुंदाचार्यबालमुकुंद आचार्च ने कहा, "अफवाह फैलाकर लोगों को इकट्ठा किया गया. पुलिस की जांच में सबकुछ साफ हो जाएगा. पुलिस-कानून और सरकार कोई भेदभाव नहीं करती. इसी वजह से शिकायत के आधार पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. मैंने किसी धर्म विशेष की भावनाओं को आहत नहीं किया. अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो इसका मुझे खेद है, लेकिन आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ आवाज लगातार उठती ही रहेगी."
बीजेपी नेतृत्व ने बालमुकुंद आचार्य को दी नसीहतइस बीच यह जानकारी सामने आई है कि मस्जिद परिसर में दाखिल होने और पोस्टर लगाकर नारेबाजी करने के मामले में बीजेपी आलाकमान ने भी उनसे जवाब तलब किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने फोन पर की गई बातचीत में उन्हें भविष्य में इस तरह की चीजों से बचने की नसीहत दी है.
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि बीजेपी की विचारधारा सभी धर्मों और उनके पूजा स्थलों का सम्मान करने की है. ऐसी चीजों से बचना चाहिए. हालांकि, उन्होंने मौके पर मौजूद कांग्रेस के दोनों विधायकों पर भी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.