Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल ने छठी क्लास की स्टूडेंट को डंडे से मारा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया. इस घटना ने स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश पैदा कर दिया है. छात्रा के दादा ने प्रिंसिपल पर न सिर्फ मारपीट का आरोप लगाया है, बल्कि धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है, लेकिन प्रिंसिपल ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है. 

पिटाई से बचने के लिए इधर-उधर भागी बच्ची

बता दें कि प्रिंसिपल ने अपने बचाव में कहा कि मारपीट का कारण छात्रा का तीन दिन से होमवर्क न करना था और उसकी मां ने ही पिटाई की सलाह दी थी. इस घटना के बाद स्कूल के बाहर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की और स्कूल बंद करने की मांग की. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि प्रिंसिपल ने छात्रा को छड़ी से एक के बाद एक चार बार मारा और छात्रा पिटाई से बचने के लिए इधर-उधर भागती नजर आई. 

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले

छात्रा के दादा, भंवर सिंह ने प्रिंसिपल पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मारपीट का असली कारण होमवर्क नहीं, बल्कि छात्रा पर धर्म बदलने का दबाव था. भंवर सिंह के मुताबिक, इस घटना के बाद से छात्रा की तबीयत खराब हो गई है और उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया है.

उन्होंने बताया कि छात्रा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है और इस घटना ने उसे गहरा सदमा पहुंचाया है.सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले. उसमें प्रिंसिपल एक बच्ची की डंडे से मारपीट करते नजर आई. प्रिसिंपल ने कहा हम पर जो भी आरोप लगाया गया है वह निराधार है.