राजस्थान के रामगढ़ बांध पर देश की पहली आर्टिफिशियल बारिश होने वाली है. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जानकारी दी है कि राजस्थान में देश की पहली बार कृत्रिम बरसात होगी, जो ड्रोन से की जाएगी. 

इसके लिए अमेरिकी साइंटिस्ट राजस्थान आए थे और उनसे मिले थे. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया, "पहले मैंने समझा और विभाग के सारे अधिकारियों ने समझा. इसमें पर्यावरण, जलसंसाधन, आईएमडी आदि के अधिकारी शामिल थे. इसके आधार पर यह तय किया गया कि राजस्थान में आर्टिफिशियल बरसात कराई जाएगी."

राज्य सरकार से मिली NOC, केंद्र का इंतजारकिरोड़ी लाल मीणा ने बताया, "पहले जल महल के पास स्थान तय किया गया था, लेकिन साइंटिस्ट ने कहा कि यह जगह कम पड़ेगी. इसके बाद हमने रामगढ़ बांध को फाइनल कर दिया. सरकार के सारे जरूरी विभागों की तरफ से एनओसी भी दे दी गई है. अब भारत सरकार के सिविल एविएशन की एनओसी का इंतजार है." 

भजनलाल शर्मा के मंत्री ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि साउथ कोरिया से आने वाले एडवांस ड्रोन बड़ी ऊंचाई तक बादलों में जाएंगे और उसकी केमिस्ट्री को बदलेंगे. इसमें सोडियम क्लोराइड आदि का इस्तेमाल होता है और फिर बरसात होगी. 

बारिश की मात्रा का अनुमान लगाना मुश्किलबरसात कितनी होगी, इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है. वैज्ञानिकों का मानना है कि बारिश बहुत ज्यादा भी हो सकती है. इसलिए रामगढ़ बांध की क्षमता को देखते हुए इसे फाइनल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के दौरान अलवर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार से टकराया ट्रक, 2 की मौत 30 घायल