Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े तीन चोरों ने पांच घरों में चोरी की और लाखों रुपये की नकदी और गहने चुरा लिए. चोरी के बाद इन चोरों ने हैरानी की बात यह है कि उन्होंने चोरी की गई नकदी से 500-500 के नोट स्कूली बच्चों को बांट दिए. यह पूरी  घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद इलाके की महिलाओं ने सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया

यह घटना अजमेर जिले के बलबंता गांव स्थित राधा कृष्ण कॉलोनी में हुई. दिन के उजाले में तीन चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दो घरों से खास तौर पर नकदी और लाखों रुपये के गहने चुराए. चोरी के बाद जब चोर वहां से भाग रहे थे तो पास के एक सरकारी स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे सड़क पर निकले.

चोरों ने चोरी की गई नकदी में से 500 के नोट निकालकर इन बच्चों को बांट दिए. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि चोर बच्चों को नोट दे रहे थे. बच्चों से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि चोरों ने उन्हें नोट दिए और कहा, "कुछ खा लेना . यह देखकर हर कोई हैरान हो गया."

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी- पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही अजमेर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया और चोरों की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा, "हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."