Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर के वैशाली नगर इलाके में 15 अगस्त को एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन हादसा हुआ, जिसमें सेना के रिटायर्ड कैप्टन नरसाराम जाजड़ा की दर्दनाक मौत हो गई. यह पूरू घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
हादसा लालरपुरा रोड पर उस समय हुआ, जब 64 साल के रिटायर्ड कैप्टन नरसाराम जाजड़ा सुबह साइकिल से चित्रकूट स्टेडियम की ओर जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक SUV कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
गिरफ्तारी के बाद सुरभि को जमानत पर रिहा किया
टक्कर इतनी भीषण थी कि नरसाराम की साइकिल कार में फंस गई और कार उन्हें करीब 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच में सामने आया कि कार 40 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुरभि माहेश्वरी चला रही थी, जो वैशाली नगर की ही रहने वाली हैं. हादसे के बाद सुरभि मौके से फरार हो गई थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने उनकी पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उनकी SUV कार और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया है. साथ ही साथ लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद सुरभि को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में सुरभि के साथ उनका बच्चा भी मौजूद था हादसे के बाद मृतक के बेटे ने दुर्घटना थाना वेस्ट में शिकायत दर्ज कराई. करणी विहार थाना पुलिस और वैशाली नगर ACP आलोक गौतम ने मामले की जांच शुरू की. नरसाराम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया.
इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोग और मृतक के परिजन सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है. पूर्व सैनिकों ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए सड़क सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है. यह घटना जयपुर में हाल के दिनों में हुए कई हिट एंड रन मामलों में से एक है, जिसने शहर में सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है.