जयपुर के वैशाली नगर इलाके में तीन दिन पहले (15 अगस्त) हुए हिट एंड रन केस ने पूरे शहर को हिला दिया. इस हादसे में सेना के रिटायर्ड कैप्टन नरसाराम की मौत हो गई थी.
पुलिस जांच में सामने आया कि कार चलाने वाली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुरभि (40) थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हादसे के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है और अब यह मामला कोर्ट में चलेगा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल घटना के दिन कैप्टन नरसाराम साइकिल से गुजर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी साइकिल कार में फंस गई. आरोपी महिला ने रिटायर्ड कैप्टन समेत साइकिल को करीब 10 मीटर तक गाड़ी से घसीट दिया. कुछ देर बाद दोनों गाड़ी से अलग हुए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही रिटायर्ड कैप्टन की जान चली गई. पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच की और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया.
आरोपी की कार और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त
पुलिस कार्रवाई में यह सामने आया कि सुरभि वैशाली नगर की ही रहने वाली हैं और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही, उसके लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश की गई है. फिलहाल आरोपी को कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा और केस कोर्ट में विचाराधीन है.
यह हादसा कई गंभीर सवाल खड़े करता है. सड़क पर जिम्मेदारी से वाहन चलाना हर चालक की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन इस तरह की लापरवाही न केवल किसी की जान ले लेती है बल्कि समाज के लिए भी खतरा बन जाती है. स्थानीय लोग और मृतक के परिजन मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता का विषय बन गई है.