Rajasthan Elections 2023: राजस्थान की सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) और विपक्षी बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) अगर सीएम पद की रेस में हों तो दोनों में से कौन बाजी मार सकता है? राजस्थान की जनता दोनों में से किसे सबसे ज्यादा इस पद के लायक समझती है? क्या इन दोनों को जनता सीएम के रूप में देखना चाहती है? एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एक बड़ा ओपिनियन पोल कराया है जिसमें यह अहम सवाल भी लोगों से पूछा गया है. 


वसुंधरा राजे को बतौर सीएम काम करने का अनुभव है और राजस्थान की जनता ने उनके काम को देखा है. वहीं, सचिन पायलट ने बतौर डिप्टी सीएम सरकार का कामकाज देखा है. और फिर पद छोड़ने के बाद भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पायलट के अनशन और पदयात्रा के जरिए किए गए शक्ति प्रदर्शन से भी जनता वाकिफ है. ऐसे में जनता राजे और पायलट में किसे ज्यादा योग्य समझती है? किसे सीएम पद के रूप में देखना चाहती है. इस सवाल पर 25 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वह वसुंधरा राजे को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं जबकि सचिन पायलट इस रेस में राजे से पीछे हैं. 19 प्रतिशत लोगों ने ही सचिन पायलट के समर्थन में वोट किया. हालांकि इस सर्वे में अशोक गहलोत, गजेंद्र शेखावत, राज्यवर्धन राठौर को लेकर भी लोगों ने अपनी राय जाहिर की. 35 फीसदी लोग अशोक गहलोत, नौ फीसदी लोग गजेंद्र सिंह शेखावत और पांच फीसदी लोग राज्यवर्धन सिंह राठौर को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.


चुनाव के लिए सबसे बड़ा ओपिनियन पोल
ABP न्यूज़ के लिए सी वोटर ने राजस्थान के चुनाव का पहला सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 14 हजार 85 लोगों से बात की गई है. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीति के मौजूदा मुद्दों पर त्वरित सर्वे भी किया गया है. जिसमें 1 हजार 885 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- Kota: जल्द मिलने जा रही चम्बल रिवर फ्रंट की सौगात, एक ही जगह पर दिखेंगे देश-दुनिया के नायाब स्मारक