Rajasthan News: वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) को राजस्थान विधानसभा का निर्विरोध रूप से स्पीकर चुन लिया गया. इसके बाद विधानसभा सदस्यों ने उन्हें बधाई दी. सदन में बीजेपी की विधायक और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. वसुंधरा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आप जैसे अनुभवी, ईमानदारी और कर्मठ सदस्य को इस सदन के सर्वोच्च पद पर आसीन होने का अवसर मिला है.
वसुंधरा ने स्पीकर की कुर्सी की ओर मुखातिब होकर कहा, ''विधानसभा अध्यक्ष पद पर आप निर्विरोध निर्वाचित हुए, मैं सभी की ओऱ से आपको शुभकामनाएं देती हूं. यह विधायक के रूप में आपकी लगातार पांचवी जीत है. हमलोग एकसाथ कई दिनों के लिए सदन में बैठे हैं. आप जैसे जनप्रिय, ईमानदार और समर्पित जनप्रतिनिधि इस कुर्सी पर बैठे हैं. यह हमारा सौभाग्य है. हम सबको भरोसा है कि आने वाले समय न्यायोचित कार्यवाही देखेंगे. हमें भरोसा है कि हम सबको ध्यान में रखकर हमें अपनी बात कहने का मौका देंगे.''
सदन तराजू की तरह, हर पलड़ा बराबर- वसुंधरापूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, ''आपने बीजेपी सरकार के अंदर बड़े-बड़े पद संभाले हैं, चाहे वह शिक्षा का हो उच्च शिक्षा, पंचायती राज के महत्वपूर्ण विभाग आपने बहुत तरीके से संभाला है. आपने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आपके जैसे अनुभवी और अच्छे इंसान को सर्वोच्च पद पर आसीन होने का अवसर मिला है. यह सदन तराजू की तरह है. इसके सभी पलड़े बराबर होते हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पक्ष बराबर होता है. उम्मीद है कि दोनों पलड़ों को संतुलन और ईमानदारी से संचालित करने का काम करेंगे. आपका कार्यकाल सुंदर, अच्छा और ऐतिहासिक हो.''
वसुंधरा राजे राजस्थान की झालरापाटन सीट से विधायक निर्वाचित हुई हैं. बीजेपी ने नए लोगों को मौका देते हुए भजनलाल शर्मा को सीएम, दीया कुमारी और प्रेमचंद भैरवा को डिप्टी सीएम बनाया है. हालांकि पूर्व सीएम राजे को बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व आगे क्या जिम्मेदारी देने जा रहा है इस पर तस्वीर साफ नहीं हुई है.