Rajasthan New DGP: राजस्थान में सरकार बदने के बाद अब पुलिस महकमे में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब राजस्थान में डीजीपी बदल दिए गए हैं. शनिवार (10 फरवरी) को उत्कल रंजन साहू को राजस्थान के डीजीपी बनाए गए हैं. ऐसे में अब प्रदेश को एक नया डीजीपी मिल गया है. आईपीएस उत्कल रंजन साहू राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है.एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्कल रंजन साहू को दो साल के लिए पद पर नियुक्ति की गई है. 


बता दें कि उत्कल रंजन साहू से पहले प्रदेश के डीजीपी उमेश मिश्र थे. दिसंबर में डीजीपी उमेश मिश्र के वीआरएस लेने के बाद उत्कल रंजन साहू को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था.दरअसल उमेश मिश्र का अभी एक साल का कार्यकाल बचा हुआ था, लेकिन उन्होंने पहले ही वीआरएस ले लिया, जो मंजूर कर लिया गया है. उमेश मिश्र को अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में गिना जाता था. उमेश मिश्र 27 अक्टूबर 2023 को राजस्थान के डीजीपी नियुक्त किए गए थे. 


कौन हैं उत्कल रंजन साहू? 


राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जो उड़ीसा के रहने वाले हैं. उत्कल रंजन साहू का जन्म 20 जून 1964 को उड़ीसा में हुआ. इन्होंने (इंजीनियरिंग जियोलॉजी) मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी किया है और डीजीपी पद पर नियुक्त किए जाने से पहले राजस्थान में होमगार्ड के डीजी पद पर काम कर रहे थे. सबसे पहले 1991 में इन्होंने जोधपुर पूर्व में सहायक एसपी के तौर पर काम किया है. धौलपुर में 1994 में एसपी बनाया गया. बाड़मेर में 1995 में एसपी बने, हनुमानगढ़ में 98 में एसपी रहे और सीकर में 99 एसपी पद पर काम किया है. उसके बाद बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा में भी एसपी रहे हैं. उसके बाद कई जगहों पर बड़ी पोस्टिंग मिली है. इन्हें 2005 में पुलिस मेडल और 2017 में राष्ट्र्पति पुलिस मेडल मिल चुका है.


ये है चुनौती 


राजस्थान में इस समय अपराध पर लगाम लगाना सरकार और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. यहां पर लगातार उसी पर काम किया जा रहा है. ऐसे में साहू के लिए बड़ी प्राथमिकता में अपराध कंट्रोल ही है.


ये भी पढ़ें: Jodhpur News: मेयर कुंती देवड़ा परिहार ने पेश किया वार्षिक बजट, बताया कैसे होगा शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत?