Union Minister Kailash Choudhary Attack on Congress: केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) की तुष्टिकरण की राजनीति (Appeasement Politics) के कारण राजस्थान (Rajasthan) में सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) की घटनाएं बढ़ रही हैं. कैलाश चौधरी ने राजस्थान के हनुमानगढ़ के नोहर में विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के ब्लॉक अध्यक्ष सतवीर सहारन (Satveer Saharan) पर हुए हमले का भी जिक्र किया. मंत्री ने घटना को 'दुखद' करार दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की. 


कांग्रेस कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति
केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राज्य में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं और अपराधियों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि, हनुमानगढ़ जिले के नोहर में महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले युवकों द्वारा विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पर हमला दुखद और निंदनीय है. इस घटना के सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. 


सतवीर सहारन की हालत गंभीर
बता दें कि, हमले में घायल हुए विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के ब्लॉक अध्यक्ष सतवीर सहारन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश हैं. तनावपूर्ण स्थिति के चलते इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan में फिर तनाव, हनुमानगढ़ में लोहे की रॉड से हमले के बाद वीएचपी नेता की हालत गंभीर, इंटरनेट बंद


Kota News: कोटा के सरकारी अस्पताल में पहला किडनी ट्रांसप्लांट सफल, मां ने बेटे को दान की किडनी