Union Budget 2022: 1 फरवरी को पेश हुए केंद्रीय बजट में मोदी सरकार ने रेल बजट में मेवाड़ को बड़ी सौगात दी है. रेल के लाइनों के विस्तार, रख-रखाव के लिए 664 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. सबसे ज्यादा राशि उदयपुर से अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए 363 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इसमें 268 करोड़ रुपये लाइन बिछाने के लिए और 95 करोड़ रुपये विद्युतीकरण के लिए दिए गए हैं. मेवाड़ में अभी रेल से जुड़े 17 काम चल रहे हैं. इनमें से 10 काम सीधे उदयपुर से जुड़े हैं.

 

वहीं 7 काम उदयपुर से जुड़ी लाइनों के लिए है. आपको बता दें कि रेलवे ने उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक पर ब्रॉड गेज ट्रेन चलाने की डेडलाइन अप्रैल 2023 दे रखी है. अहमदाबाद से डूंगरपुर ट्रेन भी हाल ही में शुरू की गई थी. वहीं डूंगरपुर से जयसमंद तक का कार्य अंतिम चरण में है. इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भी शुरू हो गया है. इसके बाद 100 करोड़ रुपये चित्तौड़गढ़-नीमच दोहरीकरण के लिए जारी किए हैं. 50 करोड़ रुपये नीमच-रतलाम दोहरीकरण को मिले हैं.

 

जानें- कहां-कहां कितनी राशि मिली?


  • उदयपुर-मावली-अजमेर 294 किमी विद्युतीकरण के लिए 43 लाख मिले.

  • मावली-बड़ी सादड़ी 82 किमी विद्युतीकरण के लिए 25.24 करोड़ मंजूर हुए.

  • चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी के बीच नए रेलपथ के लिए 1.10 करोड़ दिए.

  • मावली-मारवाड़ 10 किमी नए रेलपथ के लिए 1 करोड़ दिए.

  • चंदेरिया-नीमच रेलपथ नवीनीकरण के लिए 4.10 करोड़ मिलेंगे.

  • अजमेर से चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के बीच रेलवे अंडरपास के लिए 30 लाख दिए.

  • अजमेर-चित्तौड़गढ़ नए रेलपथ के लिए 3.03 करोड़ दिए.

  • अजमेर-चित्तौड़गढ़ लूपलाइन के लिए 3.45 लाख मंजूर.

  • अजमेर- चित्तौड़गढ़ 186 किमी दोहरीकरण काम के लिए 1 करोड़ रुपए दिए.

  • नीमच-बड़ी सादड़ी 80 किलोमीटर नई लाइन के लिए 50 करोड़ रुपए.

  • चित्तौड़गढ़-नीमच 55.73 किमी दोहरीकरण के लिए 100 करोड़ मंजूर हुए.

  • नीमच-रतलाम 133 किमी दोहरीकरण के लिए 50 करोड़.

  • रतलाम-नीमच-चित्तौड़गढ़-कोटा 348 किमी विद्युतीकरण के लिए 12.69 करोड़ की राशि देने की घोषणा की गई.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: लोटे में दो दिन तक फंसा रहा बंदर के बच्चे का सिर, जानिए फिर कैसे मिली राहत


Rajasthan News: राजस्थानी बच्चे का लोकगीत गाते वीडियो हुआ वायरल, इंटरनेट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं यूजर्स