कहते हैं भारत प्रतिभाओं की खान है. इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. देश की उन्हीं प्रतिभाओं में से एक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस बात पर पूरी तरह से सहमत होंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर मारवाड़ के एक छोटे से लड़के की, राजस्थानी लोकगीत गाते हुए वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो को शेयर आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा लड़का पहले से ही एक लोक कलाकार हैं, जिन्हें राजस्थानी लोक गीत गाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी अंदाज और सुरीली आवाज से नेटीजन पर जादू कर दिया है. दिख रही वीडियो में उन्होंने काली जैकेट और चमकदार पगड़ी के साथ, कुर्ता और पायजामा पहन रखा है. उनके साथ ढोलक और हारमोनियम पर दो लोग दिख रहे हैं, जो उनके लोकगीत की सुर पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं. 






 


इस वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने लिखा है, "इतनी कम उम्र में इतना शानदार गायन. हमारे मारवाड़ के लोक कलाकार. वहीं रीमा प्रसाद नाम के एक यूजर ने लिखा है, "इस नन्हें कलाकार का नाम डालिये ट्वीट में ,मैं कई दिनों से सर्च कर रही हूं." जिसका जवाब देते हुए मालिक खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए, लड़के का नाम छोटू खान मंगनियार बताया है. कुलदीप नाम के एक यूजर ने लिखा है, "राजस्थान की पवित्र धरा के एक छोटे से कण में भी एक मनमोहक खुशबू हैं जो इस दृश्य को देखते ही पता लग रहा है."





वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "इस नन्हें चैंपियन को प्यार और आशीर्वाद. 
 






 


































 


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन शहरों में बारिश का अनुमान


Rajasthan News: पुलिस बनी हैवान, बच्चों ने नहीं सुना हॉर्न, तो गाड़ी से उतर बेरहमी से पीटा