Rajasthan Murder Case: उदयपुर पुलिस ने मतदान के दिन हुए युवक की हत्या का आज (मंगलवार ) खुलासा कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है.


एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 26 अप्रैल की सुबह थाने पर सूचना मिली थी कि गमेती फला गांव में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. छानबीन के दौरान शव की पहचान हो गयी. 22 वर्षीय लोकेश डूंगरपुर का रहने वाला था.


पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया. हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गयी. मौके पर मिले साक्ष्य और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया गया. पुलिस ने डूंगरपुर के रहने वाले बलवीर उर्फ प्रवीण गरासिया और अश्विन उर्फ अशोक गरासिया को गिरफ्तार किया. साथ ही एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया. पूछताछ में तीनों ने खुद को मृतक लोकेश का दोस्त बताया.


बदला लेने के लिए युवक की हत्या


उन्होंने कहा कि तीनों दोस्त एक ही गांव के हैं. पुलिस ने बताया कि अश्विन एक वर्ष पूर्व नाबालिग लड़की को घर पर लाया था, लेकिन दोनों पक्षों आपसी सहमति के बाद लड़की को घर रवाना कर दिया गया. इसके बाद नाबालिग लड़की की अश्विन से बातचीत बंद हो गई. अश्विन बातचीत बंद होने के बाद नाबालिग लड़की की दोस्ती लोकेश से हो गई. दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.


दोस्तों की साजिश का पर्दाफाश


दोस्ती में दगाबाजी के कारण अश्विन से लोकेश का विवाद हो गया. अश्विन ने लोकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उसने साजिश में साथियों को भी शामिल कर लिया. आरोपियों को पता चला कि लोकेश मासी के घर जाने वाला है. उन्होंने मौका पाकर लोकेश की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 


गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए युवक ने उठाया खौफनाक कदम, दादी के साथ कर दी यह वारदात