Udaipur News Today: उदयपुर से 18 मई को एक विशेष ट्रेन रवाना होने वाली है. इस ट्रेन के जरिये यात्रियों को 7 दिन की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. जिसमें 1008 यात्रियों को ले जाया जा रहा है. यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा पर सनातन और जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर ले जाएगी. 


इस धार्मिक यात्रा में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी शामिल होंगे. यह यात्रा श्री महावीर युवा मंच संस्थान उदयपुर के जरिये करवाई जा रही है. यह यात्रा 18 मई को उदयपुर रेलवे स्टेशन से निकलेगी, जो एक सप्ताह बाद 25 मई को लौटेगी.



इन तीर्थ स्थलों पर जाएगी ट्रेन
संस्था के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि उदयपुर सिटी स्टेशन से विशेष ट्रेन 18 मई को निकलेगी. इसके बाद अयोध्या राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, श्री सम्मेद शिखर और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर जाएगी. उन्होंने बताया कि सम्मेद शिखर में तीन दिन रुकेंगे जहां असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी पहुंचेंगे.


राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सभी कोचों के नाम जैन धर्म तीर्थंकर परंपरा के अनुरूप दिए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए सभी को कोच और सीटों के आवंटन के साथ ही अयोध्या, सम्मेद शिखर और उज्जैन में आवास व्यवस्था का आवंटन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगी. 


श्रद्धालुओं के ड्रेस कोड निर्धारित
संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी ने बताया कि सभी यात्रियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. इसके तहत श्रद्धालु अयोध्या में केसरिया, काशी विश्वनाथ में गुलाबी (पिंक), सम्मदे शिखर में श्वेत (सफेद) और उज्जैन महाकाल में नीलें रंग के परिधान पहनेंगे. 


श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
सभी यात्रियों के गले में आईडी कार्ड और सिर पर श्वेत टोपी रहेगी. 21 मई को श्री सम्मेद शिखर तीर्थ के सिद्धायतन बैंकेट हॉल में भव्य भक्ति संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन होगा. सभी यात्रियों को यात्रा किट और सम्मेद शिखर तीर्थ की तस्वीर फ्रेम सहित दी जाएगी. 


ट्रेन के सभी कोचों पर नाम, यात्रियों को दी गई सीट के आवंटन के बैनर लगाए जाएंगे. यात्रा में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा के लिए सभी आवश्यक दवाइयां और उपकरण भी उपलब्ध रहेगा. 


ये भी पढ़ें: जालौर में अतिक्रमण पर एक्शन के बीच सचिन पायलट बोले, 'लोग आवाज उठा रहे लेकिन पुलिस...'