Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों की मानें तो 20 मई से पहले रिजल्ट आ सकता है. संभावना है कि उससे पहले 18 या 19 मई को ही नतीजे घोषित कर दिए जाएं. हालांकि अभी तक एक आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड परीक्षा के परिणाम सामने आ जाएंगे.


राजस्थान बोर्ड के करीब 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब उनका इंतजार खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. रिजल्ट जानने के लिए आप rajresults.nic.in पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


आरबीएसई पहले फेज में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा. उसके बाद दूसरे फेज में 12वीं कॉमर्स, तीसरे फेज में 12वीं साइंस स्ट्रीम और चौथे और आखिरी चरण में बोर्ड 12वीं बोर्ड आर्ट्स का रिजल्ट जारी करेगा.


राजस्थान बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि 20 मई से पहले किसी हाल में रिजल्ट जारी हो जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. सूत्रों की मानें तो 18-19 मई को रिजल्ट जारी हो जाएगा. हालांकि, अभी कोई भी पदाधिकारी डेट बताने से बच रहा है. शनिवार और रविवार के दिन यह रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी है.


दोनों रिजल्ट जारी करने की तैयारी 
10वीं और 12 वीं के रिजल्ट एक साथ जारी नहीं होंगे. अलग-अलग दिनों में रिजल्ट घोषित होंगे. यहां पर लाखों छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं. इसलिए यहां पर पूरी तैयारी की जा रही है.


कितने स्टूडेंट्स ने दी बोर्ड की परीक्षा
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया, जबकि राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में  आठ लाख 66 हजार 270 स्टूडेंट्स ने भाग लिया.


ये भी पढ़ें


PM मोदी के 'मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा' वाले बयान पर अशोक गहलोत का तंज, बोले- 'अगर पिछले...'