Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में हैवानियत की हदें पार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां 13 साल की एक बच्ची का अपहरण (Kidnap) करने के बाद 5 दिन तक 6 लोगों द्वारा गैंगरेप (Gangrape) किया गया. पुलिस (Udaipur Police) ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें रोडवेज बस कंडक्टर, ऑटो चालक, दुकानदार सहित अन्य हैं. सभी आरोपी एक दूसरे को जानते हैं और बारी-बारी से सभी ने रेप किया. बच्ची राजसमन्द (Rajsamand) जिले की रहने वाली है और रेप की वारदात उदयपुर की एक धर्मशाला में हुई है. 


पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट
5 जनवरी को बच्ची के पिता ने राजसमन्द जिले के केलवाड़ा पुलिस थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस थाना केलवाडा ने बालिका के अपहरण की धाराओ में केस दर्ज कर तलाश शुरू की. इस दौरान बालिका उदयपुर बस स्टैंड पर मिली जिसे सीडब्लुसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बालिका ने जांच में बताया कि मेरे साथ कुछ लोगों ने उदयपुर शहर व आस-पास की जगह पर गलत काम (रेप) किया है. बच्ची का नियमानुसार मेडिकल कराया गया. इसके बाद बच्ची का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाया गया. मामले में रेप व पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया है. उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मामले की जांच बेनीप्रसाद मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत राजसमंद को दिया गया.


बच्ची ने बताई आरोपियों की हैवानियत
डीएसपी मीणा ने बताया कि बच्ची को बहला-फुसला कर के जाने वाले मन्ना राम को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 6 अन्य की बच्ची से पहचान कराई जाएगी. केलवाड़ा कोर्ट में बयान में किशोरी ने कहा कि कुम्भकगढ़ दुर्ग पर नारियल बेचने वाले मन्नाराम से राजू के में बारे में पूछा था. मन्नाराम ने कहा राजू तो उदयपुर रहता है. मन्नाराम किशोरी को केलवाड़ा बस स्टैंड ले गया और बस में बैठा दिया. उदियापोल रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची तो अंधेरा हो गया था. एक ऑटो चालक ने राजू के पास पहुंचाने के नाम से ऑटो में बैठाया और श्री पंडित धर्मशाला लेकर गया, वहां दो लोगों ने रेप किया. 


बस स्टैंड पर उसे छोड़कर हुए फरार
बच्ची ने बताया कि, इसके बाद 5 जनवरी की सुबह धर्मशाला के बाहर ही दो अन्य आरोपियों ने अंदर ले जाकर रेप किया. पांच दिनों तक उसके साथ गैंगरेप हुआ. बदमाश 10 जनवरी की शाम को उदियापोल बस स्टैंड पर उसे छोड़कर फरार हो गए. किशोरी उदयपुर शहर की उदियापोल पुलिस चौकी पहुंची और अपनी व्यथा सुनाई तो पूरा मामला सामने आया. पुलिस ने एक के बाद एक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


Rajasthan News: राजस्थान में आधी रात के बाद अब नहीं खुलेंगे क्लब, CM गहलोत ने कैबिनेट की बैठक में किया अहम फैसला