Udaipur New Museum: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में पर्यटकों के लिए एक और नया आयाम स्थापित हो गया. यहां राजस्थान (Rajasthan) का पहला ऐसा म्यूजियम बना है, जिसमें देश के 65 विद्वान संतों को एक साथ ना सिर्फ देख पाएंगे बल्कि इनकी जीवनी के बारे में भी पढ़ पाएंगे. इसकी शुरुआत शहर के समोर बाग के पास हुई और इसका नाम प्रताप वेक्स म्यूजियम है. यहां मिट्टी और माईबर से निर्मित 65 संतों की मूर्तियों को रखा गया. इसकी शुरुआत मंगलवार 27 सितंबर को हुई. अब यह म्यूजियम पर्यटक सहित शहरवासियों के लिए खुल गया. 


वास्तविकता जैसा प्रतीत होगा


म्यूजियम के निदेशक प्रताप विश्नेाई ने बताया कि म्यूजियम निर्माण करने से युवा पीढ़ी को उन संतों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिये संतों का सहारा लेना चाहिये. विश्व में हॉलीवुड और बॉलीवुड के स्टेच्यू सभी जगह उपलब्ध हैं लेकिन संतों के स्टेच्यू कहीं देखने को नहीं मिलते. उन्होंने बताया कि यहां पर बच्चों के मनोरंजन के लिये गेमिंग के साधन भी उपलब्ध हैं. प्रत्येक स्टेच्यू को इस प्रकार से बनाया गया है कि वह स्वतः ही अपनी जीवनी बोलता है. उन्होंने बताया कि टूरिज्म क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये इस प्रकार के म्यूजियम की आवश्यकता थी. 


जानें म्यूजियम किराया


निदेशक प्रताप विश्नोई ने बताया कि पूरे म्यूजियम को देखने में लगभग एक घंटे का समय लगता है. सभी संतों के बारे में जानकारी देने हेतु गाईड उपलब्ध रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 10 हजार वर्गफीट के इस म्यूजियम का एलीवेशन पूर्णतया आधुनिक तरीके से किया गया ताकि भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर दर्शाया जा सके. इसका शुल्क विदेशी पर्यटकों के लिये 500, देसी पर्यटकों के लिये 250, स्थानीय लोगों के लिये 200 रुपये और स्टूडेंट के लिये 90 रुपए का शुल्क होगा.


Success Story: घी-शहद से गाजर की जैविक खेती कर कमाये 20 लाख रुपये, अब इनसे खेती सीखने आते हैं हजारों किसान


Rajasthan Political Crisis: इस्तीफा देने वाले विधायकों के बदले सुर, कहा- जिस कागज पर साइन किए उसमें क्या था पता नहीं