Udaipur National Physical Disability Cricket Championship: अगले माह से देश में क्रिकेट का महाकुंभ यानि वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. क्रिकेट फैन्स पर इसका अभी से खुमार देखने को मिल रहा है. टीवी पर दिखने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते देखकर प्रशंसक खूब रोमांचित होते हैं, हालांकि ये खिलाड़ी सभी लिहाज से पूरी तरह से फिट होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे क्रिकेट खिलाड़ियों को देखा है जो एक हाथ से चौके-छक्के जड़ रहे हों? नहीं तो आपको बता दें ऐसा टूर्नामेंट उदयपुर में हो रहा है. 


वह भी राष्ट्रीय स्तर का जहां कई राज्यों के सैकड़ों क्रिकेट प्लेयर प्रतिभाग कर रहे हैं. यह है थर्ड नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप, जिसका आगाज गुरुवार (28 सितंबर) को उदयपुर में हुआ. इस चैंपियनशिप का आयोजन नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में राजस्थान रॉयल्स एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल आफ इंडिया (डीसीसीआई) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 11 दिन तक चलेगी जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 24 टीमें भाग ले रही हैं. 


चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाया गया
इन टीमों के बीच चार ग्रुप में 60 लीग मैच होंगे. इसके बाद सेमी फाइनल और फाइनल होगा. डीसीसीआई के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाया गया है. इसमें 66 मीटर की बाउंड्री है. मैच लेदर बॉल से खेला जा रहा है. हर टीमों को चार रनर मिलेंगे. मैन ऑफ द सीरीज के तौर पर खिलाड़ियों स्कूटी की दी जाएगी. 


जम्मू कश्मीर और शेष भारत के बीच हुआ पहला मैच
पहला मैच पूर्व विजेता जम्मू-कश्मीर वर्सेज शेष भारत के बीच हुआ. टॉस जम्मू-कश्मीर ने जीत कर फील्डिंग का फैसला किया. शेष भारत की टीम ने 153 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाई. इस तरह से ये मुकाबला 30 रन से शेष भारत की टीम जीतने में कामयाब रही. सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है. इसमें पहली पारी में टीमों के मैच सुबह 9 से 12 और दूसरी के 1.30 से 4.30 बजे के बीच होंगे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: वसुंधरा गुट के नेता देवी सिंह भाटी की BJP में 'घर वापसी', 4 साल बाद फिर से थामा दामन