Rajasthan Government School News: राजस्थान में सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों से इस्तीफा देने के बाद अब बीजेपी के द्वारा नियुक्तियां की जा रही है. ऐसे में अब सरकारी स्कूलों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है. यह नियुक्ति उदयपुर शहर विधानसभा से विधायक ताराचंद जैन ने की है. ताराचंद जैन विधानसभा चुनाव में गौरव वल्लभ को रिकॉर्ड मतों से हराकर विधायक बने. इसके बाद पहली बार उन्होंने राजनीतिक रूप से कोई कार्य किया है.


राजस्थान के सरकार स्कूलों में पहले से विकास प्रबंधन समिति संचालित हैं जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा से जुड़े लोग अध्यक्ष और सदस्य होते हैं. अब विधायकों के प्रतिनिधि नियुक्त किए.


37 विद्यालयों में 74 प्रतिनिधि बनाए
उदयपुर शहर के विधायक ताराचंद जैन ने यह सूची जारी की है. इसमें उदयपुर शहर के 37 राजकीय विद्यालय हैं जिनमें 74 विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है. इसमें उनका कार्य शासकीय योजनाओं के संचालन और आवश्यक शासकीय बैठकों में प्रतिनिधित्व करने के लिए होगा.


इसमें प्रत्येक विद्यालय से दो प्रतिनिधि होंगे. नियुक्ति के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस नियुक्ति की सूचना समस्त संस्था प्रधानों को की जाए और विद्यालय संचालन एवं अन्य गतिविधियों में इन सभी की भागीदारी नियम अनुसार सुनिश्चित की जाए.


शिक्षाविद, वकील, राजनीति से जुड़े लोग बने प्रतिनिधि
उदयपुर बीजेपी मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी मनोनीत विधायक प्रतिनिधियों के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सभी विधायक प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.


उपस्थित विधायक प्रतिनिधियों को विधायक ताराचंद जैन ने स्कूलों ने किस प्रकार विकास कार्यों में उनकी भूमिका हो विद्यालय के हित में किस प्रकार कार्य किए जाए उसके बारे में बताया. उस सूची में स्कूलों में जिन प्रतिनिधियों को बनाया गया है. उनमें पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षाविद, वकील, राजनीति से जुड़े सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान की पूर्व डिप्टी सीएम कमला बेनीवाल का निधन, प्रदेश की बनीं थी पहली महिला मंत्री