Lok Sabha Election 2024: राजनीति और राजघराने का रिश्ता कई दशकों से चलता आ रहा है. इसी में मेवाड़ राजघराने की भी चर्चाएं राजनीतिक से जोड़कर देखा जाता रहा है. हाल ही में महाराणा प्रताप के वंशज मेवाड़ राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इसके बाद लोकसभा से जुड़ी चर्चाएं लोगों में शुरू हो गई हैं. ऐसी ही चर्चाएं विधानसभा चुनाव से जुड़ी हुई भी हुईं थी, जिसमें मेवाड़ राजघराने की राजनीति में दशकों बाद एंट्री हुई. जानिए क्या है मेवाड़ की सियासत.


 

विधानसभा चुनाव ने लक्ष्यराज की चर्चा, लेकिन भाई विश्वराज की एंट्री

 

दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की चर्चाएं जोरों पर थीं कि वह विधानसभा चुनाव में एंट्री कर सकते हैं. इसके पीछे कारण था कि वह लगातार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं से मुलाकात कर रहे थे. कई बार लक्ष्यराज सिंह से सवाल पूछने पर उन्होंने राजनीति में एंट्री पर ना भी नहीं कहा था. लेकिन जब टिकट घोषणाओं का दौर चल रहा था, जिसमें लक्ष्यराज सिंह में भाई (इनके बड़े पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ के पुत्र) विश्वराज सिंह मेवाड़ की एंट्री ने सभी को चौंका दिया था.

 

विश्वराज सिंह मेवाड़ नाथद्वारा सीट से चुनाव लडे और कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी को हराया. टिकट घोषणा के बाद लक्ष्यराज की चर्चाओं पर विराम लगा था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव आ रहे है. ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात ने एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

 

डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भी मिला न्यौता

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ लगातार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं से मुलाकात करते आए हैं. इसमें बीते 8 माह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह मेवाड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. अब सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है. मुलाकात के अगले दिन उन्हें राम मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी मिला है. आरएसएस के पदाधिकारियों ने उन्हें राम मंदिर आने का न्यौता दिया.

 

इधर सीएम भजनलाल शर्मा ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात के बाद एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मैसेज भी किया. उन्होंने ली कि मेवाड़ के महा पराक्रमी योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के वंशज व उदयपुर राजघराने के युवराज लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ से आज आत्मीय भेंट की व मेवाड़ के विभिन्न जनहित विषयों को लेकर सकारात्मक चर्चा की.

 

ये भी पढ़ें