Udaipur Kathak Dance World Record: वर्ल्ड रिकॉर्ड तो आपने कई बनते हुए देखे होंगे, जिसमे कोई छोटी वस्तुएं बनाता है तो पहाड़ की ऊंचाई पर जाने का रिकॉर्ड अपने नाम करता है. दुनिया भर में कई रिकॉर्ड बने हैं, लेकिन उदयपुर में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा है जो चौंकाने वाला है. यहां युवतियों ने साढ़े पांच घंटे में 15 किलोमीटर लाइव कथक किया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.


बिना रुके सभी युवतियों ने शानदार प्रस्तुति देते हुए यह रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ाया है. इसमें 13 कथक नृत्यांगना रहीं. रविवार को सुबह कार्यक्रम शुरू हुआ तो लाइव चलते हुए शाम को समापन हुआ. कथक आश्रम उदयपुर की निदेशक चंद्रकला चौधरी ने बताया कि सुबह उद्घाटन सत्र हुआ, जिसमें मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित कई गेस्ट उपस्थित रहे. कार्यक्रम निजी स्कूल में आयोजित किया गया. 5 घंटे 34 मिनट 23 सेकंड में 15 किलोमीटर लाइव नृत्य किया और रिकॉर्ड का दावा किया है.


युवतियों ने कई दिनों तक की प्रैक्टिस


चंद्रकला चौधरी ने बताया कि इसके लिए रोजाना 4 से 5 घंटे तक युवतियों ने कई दिनों तक प्रैक्टिस की. नृत्यांगनाओं में निमिशा भाटी, प्रियांशी जोशी, सेजल सुहालका, प्रियंका चौबीसा, केजल वर्मा, कुमदी मोहले, वैदेही दशोरा, पूर्वी अग्रवाल सुरभि टेलर, रुद्रांशी पुजारी, निष्ठा सेठ, भूमिका सिंह और लियाना श्रीमाल ने इस मुश्किल काम को आसान कर दिखाया.


कथक आश्रम उदयपुर की निदेशक ने बताया कि बालिकाओं के लिए जहां लगातार कथक करना काफी मुश्किल टास्क था तो वहीं शास्त्रीय संगीत बजा रहे कलाकारों के लिए भी यह एक मुश्किल भरा दौर था. कथक तीन ताल ओर 16 मात्राओं में हुआ, जिसमें बालिकाओं ने तोड़े, तिहाई, परन और आमद पर कथक किया. बालिकाओं ने न पानी पिया न ही किसी अन्य कार्य के लिए रुकी. नृत्य के लिए स्पेशल ट्रेक बनाया गया था. इससे पहले 19 फरवरी को भी इन्होंने प्रयास किया था, लेकिन तकनीकी खामी के कारण नहीं हो पाया.


ये भी पढ़ें: Gangster Chiku: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे चीकू पर कसा शिकंजा, 17.82 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क