Rajasthan News: 18 साल से ऊपर बालिग को कानून पूरी स्वतंत्रता देता है कि वह अपने जीवनसाथी का चयन कर सके, लेकिन सामाजिक तौर पर आज भी कई जगह यह स्वीकार्य नहीं है. कई परिवार प्रेम विवाह को स्वीकार कर लेते हैं, तो कइयों को यह अब भी पाप लगता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला राजस्थान के उदयपुर से सामने आया है. यहां एक लड़की ने प्रेम विवाह कर लिया, तो परिवार को इतना सदमा पहुंचा कि उन्होंने बेटी के नाम की शोक पत्रिका छपवाकर मृत्युभोज कर दिया. 

 

यह मामला उदयपुर जिले के गोगुंदा तहसील के एक गांव का है. यहां गोगुंदा थाने में दो महीने पहले एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. रिपोर्ट युवती के पिता ने ही दर्ज करवाई थी. बताया जा रहा है कि एक युवक उसे लेकर चला गया था. इसके बाद पुलिस युवक और युवती को थाना लेकर आए. थाने में कुछ ऐसा हुआ कि लड़की के परिवार को सदमा लगा और उन्होंने जिंदा बेटी के नाम की ही शोक पत्रिका छपवा दी. 

 

लड़की ने माता-पिता को पहचानने से किया इनकार 

जब पुलिस युवक-युवती दोनों को थाने लेकर आई और उनके माता-पिता के सामने खड़ा किया, तो युवती ने माता-पिता को ही पहचानने से मना कर दिया. इसके बाद युवती वापस अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई. बेटी की इस हरकत से पिता और उसका पूरा परिवार बुरी तरह टूट गया. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार और गांव में अपनी बेटी को मृत घोषित कर दिया.

 

माता-पिता का वीडियो आया सामने

इतना ही नहीं उन्होंने शोक संदेश छपवाकर रिश्तेदारों, गांव बिरादरी और पूरे इलाके में बांट दिए. इसके बाद परिवार ने  22 मई को अपनी जिंदा बेटी का मृत्युभोज करवा दिया. इस मामले में लड़की के माता-पिता का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियों में लड़की के माता-पिता कह रहे हैं कि हमारी बेटी ने हमें पहचानने से इनकार कर दिया था, तब से वह हमारे लिए मर चुकी है. वहीं शोक संदेश की पत्रिका जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है चर्चाका विषय बनी हुई है.