Udaipur Ahmedabad Railway Track Blast: 14 साल की मांग के बाद 13 दिन पहले शुरू हुई उदयपुर-अहमदाबाद अमान परिवर्तन ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक ब्लास्ट मामले में एटीएस और पुलिस ने घटना स्थल की जांच रविवार रात 11.00 बजे पूरी की. हालांकि, मामले की जांच अभी भी चल रही है और इसमें पुलिस और एटीएस दोनों को कुछ हाथ नहीं लगा है. इधर ब्लास्ट हुए रेलवे ट्रैक एरिया को रात 3.30 बजे सही कर दिया गया है. यही नहीं, रात को ही ट्रैक पर इंजन चलाकर ट्रायल भी कर लिया गया. अब आज से अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है और आज से फिर ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी. 


बता दें कि 298 किलो मीटर के उदयपुर से अहमदाबाद ब्रॉडगेज ट्रैक पर 13 दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया था. 13 दिन के अंदर ही यह ट्रैक एक बड़ी घटना का शिकार हो गया.


यह भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट के पास 700 पेड़ों को काटने की तैयारी, पर्यावरणविदों ने दी 'चिपको आंदोलन' की चेतावनी


साढ़े चार महीने बाद फिर उदयपुर में एनआईए की जांच
दुनिया मे सबसे शांत और सुरक्षित शहर की श्रेणी में आने वाले उदयपुर में एक बाद फिर बड़ी घटना हुई. यह आतंकी घटना है या असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया कृत्य, यह तो साफ नहीं हुआ है, लेकिन के साढ़े 4 महीने में उदयपुर में एक बार फिर एनआईए की टीम का नाम जुड़ा है. रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस मामले में एटीएस, सीआरपीएफ और एनआईए जांच करेगी. इससे उनके एनआईए ने 28 जून को हुई कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच अपने हाथ में ली.


2 फीट ट्रैक हुआ था डेमेज, 13 मीटर बदला
उत्तर पश्चिम रेलवे पीआरओ केल्टन शशि करण ने बताया कि रविवार रात 11.00 बजे हमें ट्रैक को सुधार करने के लिए सौंप दिया गया था. इससे पहले एजेंसियां जांच कर रही थीं. इसके बाद रेलवे की टीमों ने रिपेयरिंग शुरू की. रात 3.30 बजे रिपेयरिंग पूरी हुई और उसके बाद ट्रायल किया गया. इस पर इंजन चलाकर देखा गया. अब सुबह अहमदाबाद से निकलने वाली ट्रेन अपने तय समय पर चलेगी. उन्होंने आगे बताया कि ब्लास्ट से करीब 2 फीट ट्रैक डेमेज हुआ था और रॉड मुड़ गई थी. 13 मीटर लंबा पूरा एक रॉड या कहें पटरी का बेंच आता है, उसे बदला गया.


यह हुई थी घटना
उदयपुर से करीब 50 किलो मीटर दूर जावर माइंस और खारवा चंदा स्टेशन के बीच में शनिवार रात करीब 8.00 बजे ट्रेक पर ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट की आवाज ग्रामीणों ने सुनी. सुबह ग्रामीणों ने पुल पर जाकर देखा तो ट्रेक उखाड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने पुलिस और रेलवे को सूचना दी. सूचना के बाद सुबह अहमदाबाद से निकली ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया. मौके पर कई अधिकारी पहुंचे.