Udaipur-Ahmedabad Track Blast: उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज ट्रैक पर ब्लास्ट के बाद राज्य से लेकर केंद्र तक हलचल मची हुई है. इस ब्लास्ट के पीछे किसका क्या मकसद था, यह तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उदयपुर में होने वाले जी-20 सम्मेलन में देश की साख को खराब करना और गुजरात में होने वाले चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से यह विस्फोट किया गया है. बड़ी बात यह है कि एटीएस और एनआईए के बाद अब देश की एक और बड़ी एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई है और मौके भी पहुंच चुकी है. हालांकि, ब्लास्ट के कारण और आरोपियों के बारे में जानकारी देने के लिए आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है. 


देश की यह बड़ी सुरक्षा एजेंसी पहुंची उदयपुर रेलवे ट्रैक पर
देश में हुए बड़े से बड़े आतंकी हमले में आतंकियों को धूल चटाने वाली एजेंसी एनएसजी की टीम उदयपुर पहुंची है. इससे पहले इस मामले में एनआईए और एटीएस जुड़ चुकी थी. इसके लिए रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बयान भी दिया था, लेकिन सुबह ही नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) भी इन्वेस्टिगेशन के लिए पहुंच गए हैं. एनएसजी की टीम ने ट्रैक का निरीक्षण किया और एक टीम सदस्य ने ट्रैक के अलग-अलग एंगल से फ़ोटो भी लिए. एनएसजी के साथ, पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. देश की बड़ी एजेंसियों का जुड़ना मामले को आतंकी घटना की तरफ जांच करने का इशारा भी है. 




यह भी पढ़ें: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे पटरी पर ब्लास्ट, रात 3.30 बजे 13 मीटर का पूरा ट्रैक बदला गया, चलेगी ट्रेन


सुबह 9.00 बजे गुजरी मालगाड़ी
घटना की जानकारी रविवार सुबह मिली, जिसके बाद दिनभर ट्रैक की जांच हुई. इसके बाद रात 11.00 बजे से 3.30 बजे तक रेलवे कर्मियों ने ट्रैक को रिपेयर किया और इंजन भी रन करवाया. ट्रैक फिट करने के बाद बाकी रेलगाड़ियों को भी इससे गुजरने की हरी झंडी मिल गई थी. सोमवार सुबह 9.00 बजे ही ट्रैक से मालगाड़ी भी निकली. अब अहमदाबाद से आने वाले पैसेंजर ट्रेन भी गुजरेगी. 


यह हुई थी घटना
उदयपुर से करीब 50 किलो मीटर दूर जावर माइंस और खारवा चंदा स्टेशन के बीच में शनिवार रात करीब 8.00 बजे ट्रैक पर ब्लास्ट हुआ था. ब्लास्ट की आवाज ग्रामीणों ने सुनी. सुबह ग्रामीणों ने पुल पर जाकर देखा तो ट्रैक उखड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने पुलिस और रेलवे को इस हादसे की सूचना दी. सूचना के बाद सुबह अहमदाबाद से निकली ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया और मौके पर कई अधिकारियों ने पहुंच कर जांच शुरू की.