उदयपुर के डबोक इलाके में एक 8 साल की बच्ची से रेप की घटना के बाद तनाव का माहौल है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने डबोक थाने के बाहर जमकर हंगामा किया और उदयपुर-डबोक सर्विस रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने बसों और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. 

Continues below advertisement

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, तीन थानों की अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत सामान्य है.

खेत से बच्ची को उठा ले गया आरोपीदरअसल, उदयपुर के डबोक में 8 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी ने पूरे इलाके को आक्रोशित कर दिया है. रविवार (11 अगस्त) की शाम करीब 7:30 बजे, बच्ची अपने खेत पर गई थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे जबरन पकड़कर पास की झाड़ियों में ले जाकर रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. 

Continues below advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांगकिसी तरह घर पहुंची बच्ची ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है. इस जघन्य वारदात की खबर फैलते ही, डबोक थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. 

देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. गुस्साई भीड़ ने बसों के कांच फोड़ दिए और उदयपुर-डबोक सर्विस रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया.

छावनी में तब्दील पूरा इलाकाबिगड़ते हालात को देखते हुए, एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसडीएम रमेश सिरवी समेत घासा, मावली और फतहनगर थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया. अब पूरा इलाका एक पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. पुलिस अधिकारी लगातार लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द से जल्द न्याय का भरोसा दिला रहे हैं. 

एसपी योगेश गोल ने बताया कि बच्ची अक्सर अपनी मां के साथ खेत पर जाती थी, लेकिन उस दिन वह अकेली चली गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं. इसके साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है. 

बच्ची से रेप का आरोपी पुलिस हिरासत मेंइस मामले में पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है. वही इस मामले में प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों पर राज कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करते हुए 20 से ज्यादा आरोपियों को भी डिटेन किया है.