Udailal Anjana Property: राजस्थान के मेवाड़ में 4 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए 4 अप्रैल को दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार उदयलाल आंजना शामिल हैं. नामांकन सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए.


उदयलाल आंजना ने अपने नामांकन पत्र में दाखिल किए एफिडेविट में संपत्तियों की घोषणा की है. उदयलाल आंजना अरबपति हैं. परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति है. चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार उदयलाल आंजना की संपत्ति को लेकर अक्सर हर चुनाव के दौरान चर्चा होती है. उनकी संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है.


उदयलाल आंजना की कितनी है चल संपत्ति?


उदयलाल आंजना की ओर से अभी नामांकन में दाखिल किए एफिडेविट में मुताबिक उनके पास चल संपत्ति 56 करोड़ 23 लाख 49 हजार 526 रुपये और पत्नी के पास 7 करोड़ 56 लाख 68 हजार 939 रुपये है. परिवार के अन्य सदस्यों के पास 1 करोड़ 58 लाख 98 हजार 850 रुपये है. तो कुल चल संपत्ति 65 करोड़ 39 लाख 17 हजार 315 रुपये है.


उदयलाल आंजना के पास कितनी है अचल संपत्ति?


वहीं, चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार उदयलाल आंजना की अचल संपत्ति की बात करें तो इनके पास 30.65 करोड़ रुपये, पत्नी के पास 17.78 करोड़ रुपये और अन्य के पास 4.90 करोड़ रुपये हैं. कुल अचल संपत्ति 53.33 करोड़ रुपये का है. कुल चल और अचल संपत्ति को देखें तो 118 करोड़ 72 लाख 17 हजार 315 रुपये हैं.


विधानसभा चुनाव भी लड़ते रहे हैं आंजना


बता दें कि उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ते आए हैं. यहां बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी से उनकी टक्कर होती है. कभी आंजना जीते तो कभी कृपलानी. वैसे दोनों में से जब भी कोई जीता, अपनी पार्टी की सरकार में मंत्री बना है. हालांकि तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में इस बार श्रीचंद कृपलानी जीते लेकिन मंत्री नहीं बने हैं. तीन माह पहले विधानसभा में हार के बाद उदयलाल आंजना लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि इसी लोकसभा सीट से आंजना एक बार सांसद भी रह चुके हैं.