Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले जुरहरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया. होली खेलने के बाद 6 लोग तालाब पर नहाने गए थे. नहाते-नहाते सभी तालाब में खड़ी एक नाव में चढ़ गए और नाव को चलाने लगे, तभी अचानक नाव पलट गई. नाव के पलटने से उसमें सवार सभी लोग तालाब में डूबने लगे. हालांकि, चार लोग तैरना जानते थे, वो तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन दो युवक तैरना नहीं जानते थे, इसलिए वो तालाब में ही डूब गए.


तैर कर बाहर निकले चारों लोग ने हल्ला मचाया तो शोर सुनकर ग्रामीण तालाब पर पहुंचे. इसके बाद दो युवकों को बाहर निकलवा कर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जानकारी के अनुसार जुरहरा थाना क्षेत्र के पथवारी गांव में होली खेलने के बाद अजय उम्र 25 साल निवासी धीलावटी अपने दोस्तों से होली खेलने के लिए पथवारी गांव आया हुआ था. होली खेलने के बाद 5 अन्य दोस्तों के साथ अजय नहाने के लिए गांव के तालाब में चला गया.


16 साल के युवक की भी मौत


गांव की तालाब में मछली पालन का कार्य किया जाता है, इसलिए मछली को निकलने के लिए तालाब में एक नाव खड़ी हुई थी. सभी 6 लोग नहाते-नहाते नाव में चढ़ गए और उसे तालाब में चलाने लगे, लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक नाव पलट गई और सभी तालाब में डूब गए. अजय के साथ-साथ 16 साल का अतुल नाम का युवक भी तालाब में डूब गया. करीब आधे घंटे ढूंढने के बाद दोनों के शव मिले. दोनों के शवों को तुरंत कामां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.


गांव में शोक की लहर


गांव में दो युवकों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई और होली की खुशियां मातम में बदल गईं. दोनों के शवों को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया और पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए.


ये भी पढ़ें- Jodhpur News: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुआ नुकसान, ऐसे दर्ज करा सकते हैं शिकायत