Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम बदलने से लोगों को राहत मिली है. गर्मी की मार झेल रहे लोग बारिश का आनंद उठाने बाहर निकल गए. बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में गरज के साथ बदरा बरसे. मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में दर्ज की गई. गरज के साथ बादलों की फुहार पड़ने से मौसम खुशनुमा हो गया. बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जैसलमेर के फतेहगढ़ में 26 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया. डूंगरपुर में नौ मिलीमीटर, अजमेर के सरवाड और बाड़मेर के सिंदरी में सात-सात मिलीमीटर, अजमेर के अरांई में पांच मिलीमीटर और कई अन्य स्थानों पर तीन मिलीमीटर से एक मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.


राजस्थान में गर्ज के साथ बादलों की फुहार


मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलने, आकाशीय बिजली का प्रकोप होने की आशंका है जबकि एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. 


कब होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म?


उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के नागौर, चूरू जिलों में भी आज हल्की बारिश होने की सम्भावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि नौ मार्च से पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य के अधिकांश भागों पर समाप्त होगा और अगले चार दिन मौसम शुष्क रहने और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 13-14 मार्च से राज्य में सक्रिय होने से एक बार फिर गरज-चमक की गतिविधियां होने की संभावना है.


Bharatpur Accident: भरतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, टक्कर के बाद बाइक सवार दोस्तों को कार ने 100 मीटर तक घसीटा, तीनों की मौत